संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 24 Jul 2023 01:15 AM IST
मुरादाबाद। श्री दिगंबर जैन समाज ने विधायक रितेश गुप्ता के माध्यम से सीएम काे लिखे प्रार्थना पत्र में बताया कि 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगांव के निकट जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज केे अपहरण के उपरांत उनको बिजली का करंट देकर बेहोश होने के उपरांत उनके अंग प्रत्यंग अलग-अलग कर नृशंस हत्या कर दी गई। जिसके पश्चात समस्त विश्व में जैन समुदाय आहत एवं शोक में डूब गया तथा मौन प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई। उन्होंने सीएम से कहा कि महोदय आप स्वयं साधु समशय से आते हैं और जानते हैं कि जैन साधु साधवियां केवल पैदल पदयात्रा करते हैं। समय-समय पर उनके साथ दुर्व्यवहार होता है।
उनकी पदयात्रा के समय उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। जैन समाज एक अहिंसक समाज है इसलिए हम मौन रैली निकाल कर अपना रोष व्यक्त करते हैं। पत्र में सर्वाेदय जैन, अरविंद जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, नीलम जैन, शिखा जैन व ऊषा जैन आदि सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।