मुरादाबाद।
टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन के पीए अतुल कुमार मित्तल को अगवा कर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस ने मुरादाबाद से लेकर गजरौला तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित इंपीरियल ग्रीन अपार्टमेंट निवासी अतुल सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे टीएमयू जा रहे थे। मझोला थाना क्षेत्र में सोनकपुर ओवरब्रिज के पास मौजूद तीन युवकों ने इशारे से उनकी कार रुकवाई थी। इसके बाद युवकों ने उन्हें चाकू की नोक पर ले लिया और कार की पिछली सीट पर डाल लिया था। एक युवक ने ड्राइविंग सीट संभाल ली और कार दौड़ा दी। रास्ते में चाकू से उनके पेट, सीने और गर्दन पर वार किए गए थे। गजरौला तक ले जाकर और हाईवे पर गाड़ी दौड़ाकर करीब दो घंटे बाद उन्हें मझोला क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास छोड़ गए थे। अतुल का टीएमयू में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने फुटेज भी खंगाली है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।