ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद सड़क किनारे बिजली खंभा टूट गया। इसके कारण नगर व आसपास के क्षेत्र में करीब 12 घंटे बिजली रही। उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोग पानी को भी तरस गए।
ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे मुरादाबाद की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पहले तो सड़क किनारे खड़े पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे विद्युत सब स्टेशन मुंशीगंज से ठाकुरद्वारा बिजलीघर में आ रही 33 केवीए की लाइन में फाल्ट आ गया, जिससे नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्तों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जानकारी मिलने पर विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में विद्युत कर्मचारियों ने ट्रक को हटवाकर क्षतिग्रस्त खंभे और लाइनों को ठीक करने का काम शुरू किया।
बिजली न होने से लोगों सुबह सप्लाई का पानी भी नहीं भर सके। नगरपालिका ने बिना बिजली के पानी तो छोड़ा, लेकिन कई घरों में ऊपरी मंजिल तक पानी नहीं चढ़ सका। वहीं लाइन ठीक होने के बाद शाम करीब चार बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
विद्युत एसडीओ उमा शंकर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ जेई अतुल राय की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। खंभे और बिजली लाइन को ठीक करने में विभागों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है।