{“_id”:”64a872c648b1e250ff0c38e8″,”slug”:”moradabad-champion-in-swimming-and-cross-country-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-193761-2023-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: तैराकी और क्रॉस कंट्री में मुरादाबाद चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बरेली जोन की 61वीं अंतर जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम चैंपियन बनी। डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीना ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
9वीं वाहिनी पीएसी के तरणताल में आयोजित की गई तैराकी प्रतियोगिता में बरेली जोन के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर तथा बिजनौर जनपद की टीमों के 162 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। तीन दिन चली तैराकी प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 98 अंक हासिल किए। जबकि जनपद रामपुर की टीम 70 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।
वाटर पोलो का फाइनल मैच मुरादाबाद और रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 04-01 से रामपुर को हराकर चैंपियन का खिताब जीत लिया। मुरादाबाद के सिपाही मदन पाल सिंह ने 05 गोल्ड प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ तैराक होने का गौरव प्राप्त किया।
क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता पुलिस लाइन में आयोजित कराई गई। जिसमें पुरुष वर्ग में मुरादाबाद की टीम ने 28 अंक प्राप्त कर पहला स्थान और पीलीभीत की टीम ने 34 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में भी मुरादाबाद की टीम ने 32 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर कब्जा किया। बरेली की टीम 33 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में मुरादाबाद के अंकित कुमार सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किए गए जबकि महिला वर्ग में शाहजहांपुर की पुष्पा चाहर सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित की गई। प्रतियोगिता के समापन के दौरान
एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें