मुरादााबद। मझोला थाना क्षेत्र के डिडौरा गांव में बृहस्पतिवार सुबह दवा लेने के लिए उधार दी गई रकम वापस नहीं मिली तो राजमिस्त्री ताराचंद (45)ने तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ताराचंद के परिवार में पत्नी पूनम, चार बेटियां प्रियांशु, प्रियंका, प्रिया व भूमिका और दो बेटे दीपक व कुणाल हैं। ताराचंद के भाई बाबूराम ने बताया कि दो माह ताराचंद काे कैलसा रोड पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद से वह कोई काम धंधा नहीं कर पा रहा था। तारा चंद्र का एक बेटा भी बीमार है। इलाज के लिए उसके सामने रुपयों का संकट आ गया था। वह अपनी जमीन गिरवी रखकर रुपये लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जमीन भी गिरवी नहीं रख पाया। ताराचंद ने दो साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने बीस हजार रुपये उधार लिए थे। बार बार तगादा करने के बाद भी उसने तारा चंद को रुपये वापस नहीं दिए।
बृहस्पतिवार को तारा चंद को दवा लानी थी। उसने कई लोगों से रुपयों की मांग की, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इसके बाद वह अपने बीस हजार रुपये उस व्यक्ति के घर पहुंच गया। जिसने दो साल पहले रकम उधार ली थी। ताराचंद की पत्नी का आरोप है कि उस दोस्त ने भी रुपये नहीं दिए। उलटा उसे बुरा भला और अपने घर से भगा दिया। इससे आहत होकर चारा चंद अपने घर पहुंचा और काफी देर रोया। पत्नी और बच्चों के समझाने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ। इसी बीच पत्नी और बच्चे इधर उधर हो गया।
इसी दौरान उसने तेजाब पी लिया। जब बेटे की नजर पड़ी तब उसने मां को जानकारी दी। तारा चंद घर में ही उल्टियां करने लगा। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए और भर्ती करा दिया लेकिन यहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।