अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के हरथला स्थिति दुकान पर काम करने वाला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। एक सप्ताह बीतने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं लगा है।पीड़ित की मां ने दुकान मालिक और साथी किशोर पर गायब करने का आरोप लगाकर पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है।
अगवानपुर के मोहल्ला बाईपास निवासी परवीन जहां पत्नी मोहम्मद इदरीस ने बताया कि 16 वर्षीय पुत्र अरबाज हरथला स्थित मोटर मैकेनिक गैराज में काम करता है। 15 जून को मोहल्ले में रहने वाला उसका साथी किशोर अपने साथ काम करने के लिए ले गया। उसी दिन दोपहर के समय दुकान मालिक का फोन आया। बोला अरबाज ने उसकी जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए हैं। इतना सुनकर महिला परेशान हो गई।
महिला दुकान पर पहुंची, लेकिन वहां अरबाज नहीं था। उसने दुकान मालिक से बेटे के बारे में पूछ तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। साथी से जानकारी करने पर पता चला कि कि अरबाज हरथला रेलवे स्टेशन की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। महिला ने बेटे को रेलवे स्टेशन समेत कई जगह तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा। महिला ने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि उसको दुकान मालिक और साथी पर बेटे को गायब करने का शक है।