मुरादाबाद।
स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत बुध बाजार में धीमी गति से चल रहे काम के कारण व्यापारी परेशान हैं। सड़क को स्मार्ट बनाने के लिए बाजार के दोनों ओर खोद कर छोड़े गए गड्ढे के कारण ग्राहक दुकान तक पहुंचने से कतरा रहे हैं। व्यापारी अपनी पीड़ा अधिकारियों से बता चुके हैं, लेकिन नौ माह बाद भी उनकी समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हालात यह है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद 200 मीटर सड़क तक कंपलीट नहीं हो सकी है।
स्मार्ट रोड नेटवर्क योजना के तहत 220 करोड़ रुपये की लागत से शहर की करीब 12 किमी सड़क को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत बिजली के लगे पोलों को हटाकर अंडरग्राउंड बिजली की लाइन चालू की जानी है। फसाड बनाने के बाद सड़कों को स्मार्ट बनाने का काम किया जाना है। बुध बाजार में बिजली की लाइनों का अंडरग्राउंड किए जाने का काम लगभग समाप्त हो चुका है। सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए फसाड बनाने, नाला, नाली का निर्माण करने आदि का काम किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बेतरतीब ढंग से किए जा रहे कार्य के कारण पूरे बाजार की सड़क खोद कर छोड़ दी गई है। सड़क पर कहीं ह्यूम पाइप फैला है तो कहीं अंडरग्राउंड केबल तार। काम के कारण पानी की पाइप पाइन कई स्थानों पर लीक होने के कारण उससे पानी भी बहकर सड़क पर आता रहता है। जिससे कीचड़ की भी समस्या बढ़ती जा रही है।
नौ माह पहले काम शुरू करते समय दुकानों के आगे दोनों ओर खोद कर छोड़े गए गड्ढों की समस्या से व्यापारियों को मुक्ति अभी तक नहीं मिल सकी है। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर आयुक्त संजय चौहान ने दावा किया था कि दो अक्तूबर तक रोड मॉडल के रूप में बुध बाजार में इंपीरियल तिराहा से 200 मीटर तक की रोड को स्मार्ट बना दिया जाएगा। जिससे व्यापारियों को यह बताया जा सके कि निर्माण काम पूरा होने के बाद बाजार कैसा दिखाई देगा, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं सका है। इससे व्यापारियों में रोष है।
– स्मार्ट रोड नेटवर्क के बेतरतीब ढंग से चल रहे काम के कारण हो रही परेशानी से तंग आ चुके व्यापारियों ने दिवाली तक काम कंपलीट न होने पर काली दिवाली मनाने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी काम में तेजी नहीं आ सकी है। काम काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे दिवाली तक काम कंपलीट होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। हर तरफ धूल, मिट्टी पूरे दिन उड़ती रहती है।
गिरीश भंडूला, संयोजक व्यापारी समन्वय समिति, मुरादाबाद