Moradabad News: नंबर प्लेट पर काला रंग लगाकर हाईवे से गुजरे बजरी भरे ट्रक

Moradabad News: नंबर प्लेट पर काला रंग लगाकर हाईवे से गुजरे बजरी भरे ट्रक


बिलारी (मुरादाबाद)।

कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इब्राहीमपुर टोल प्लाजा के निकट नंबर प्लेट पर काला रंग लगाकर बजरी से भरे ट्रक गुजरने का मामला चर्चा का विषय बना रहा।

सफीलपुर गांव के सामने हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे टोल प्लाजा के आगे बजरफुट और बजरी आदि सामग्री से भरे हुए 15 से अधिक ट्रक खड़े थे जिनमें कई डंपर भी शामिल थे। डंपर ऐसे थे कि उनके आगे और पीछे नम्बर प्लेट ही नहीं थी जबकि ट्रकों के आगे पीछे जहां प्लेट पर पंजीकरण नंबर लिखे हुए थे उन पर काला रंग लगाकर या तो आधे नंबर गायब कर दिए गए थे या फिर उन्हें अस्पष्ट कर दिया गया था। खड़े ट्रकों की लंबी लाइन लगी देख कई स्कूलों के शिक्षक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता वहां पर रुक गए।

उन्होंने जब यह स्थिति देखी तब पुलिस प्रशासन और परिवहन के अधिकारियों को फोन करके अवगत कराया। जैसे ही ट्रक और डंपर चालकों ने मौके पर भीड़ को बढ़ता देखा तब वह अपने वाहन लेकर चले गए। कई ट्रक चालकों ने बताया कि वह उत्तराखंड से अपने वाहनों में निर्माण सामग्री भरकर ला रहे हैं। वाहनों के स्वामी और संबंधित ठेकेदार ने उन्हें टोल के पास रुकने के लिए कह दिया था इसीलिए उन्होंने यहां अपने वाहन खड़े कर लिए।

सीओ अंकित कुमार ने बताया कि कोतवाली बिलारी की अमरपुरकाशी पुलिस चौकी के प्रभारी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। चौकी प्रभारी की रिपोर्ट आते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उधर कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परिवहन विभाग की मिली भगत के चलते खनन कारोबार से जुड़े माफियाओं द्वारा अपने वाहन की नम्बर प्लेट को या तो बदलकर लगवाया जा रहा है या फिर प्लेट पर लम्बे नम्बरों को छिपाया जा रहा है। इस मामले की शासन को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *