{“_id”:”64d3f54c1268ae90d009ea0f”,”slug”:”mda-trying-to-persuade-farmers-to-set-up-a-new-city-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-217060-2023-08-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नया शहर बसाने के लिए किसानों को मनाने का कोशिश में जुटा एमडीए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुनियोजित विकास के तहत नया शहर बसाने के लिए प्रयास कर तेज कर दिए हैं। रणनीति के तहत एमडीए के अधिकारी किसानों से वार्ता कर रहे हैं। किसी तरह किसान अपनी जमीन देने के लिए राजी हो जाएं, एमडीए हर दांव चल रहा है। वहीं अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार विकास के कार्य को करने के लिए लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। एमडीए उपाध्यक्ष ने बुधवार को अपनी पूरी टीम के साथ शाहपुर तिगरी, भोला सिंह की मिलक, सोनकपुर देहात, और रसूलपुर सुनवाती जैसे गांवों का दौरा किया। किसानों से बात की। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें। जब तक मानचित्र की स्वीकृति नहीं होगी तब तक किसी का भी निर्माण नहीं होगा। यदि बेहतर विकास करना है तो मुरादाबाद को व्यवस्थित तरीके से बसाना होगा। कुछ लोग मुरादाबाद को अव्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं। अवैध कालोनियां बना रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
शाहपुर तिगरी इलाके में एमडीए की टीम ने बुलडोजर से अवैध बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। यहां मानकों की अनदेखी की गई थी। रसूलपुर सुनवाती, शाहपुर तिगरी, इलाके में अवैध फ्लोटिंग को चिह्नित किया गया और उनको नोटिस देने के लिए निर्देश भी दिए गए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि वह जनमानस की सुविधा के लिए एक बेहतर शहर बसाने का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से लोग अवैध कॉलोनी बना रहे हैं। उससे न तो ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा और न ही सरकार की किसी योजना का लाभ जनता को मिलेगा। एमडीए अच्छे चौड़े रास्ते के साथ सीवर लाइन विछाएगा। अच्छी बिजली व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, अधिशासी अधिकारी अमित कादयान, एई एकता सिंह, एसडीएम पारुल तरारा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें