कुंदरकी। नगर के मोहल्ला तकिया में बृहस्पतिवार शाम एक नशेड़ी युवक अपने पिता की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल उस्मान शाह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा नशे की हालत में घर में आया था। घर में घुसते ही उसने परिजनों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर उसने बेटे को डांट दिया। इस पर गुस्साए नशेड़ी बेटे ने चाकू से अपने पिता की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। आरोपी बेटा फरार हो गया।
पुलिस ने घायल उस्मान शाह का कुंदरकी सीएचसी में उपचार और मेडिकल कराया। यहां पर चिकित्सक ने घायल उस्मान शाह की गर्दन पर चार टांके लगाए लेकिन घाव अधिक गहरा होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।