मुरादाबाद। हेल्थ डेस्क बोर्ड पर मुरादाबाद मंडल की प्रगति खराब मिलने पर मंडलायुक्त ने चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा लंबे से गायब चिकित्सकों को नौकरी से हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश एडी हेल्थ को दिए।
समीक्षा बैठक मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि गोल्डन कार्ड में मंडल की प्रगति 47.60 प्रतिशत पाई गई है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत क्रमिक एवं भौतिक उपलब्धि शून्य होने पर एडी हेल्थ को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सभी सीएमओ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से करेंगे। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मानक के अनुरूप सुविधा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि डीएम व सीडीओ दवाइयों के वेयर हाउस का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी सीएमओ को काम नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग अधिष्ठानों व श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन कराए।
क्षमता के अनुसार पशु रखें, सर्वे कराएं
मंडल में किसके पास कितने पशु हैं, इसका सर्वे एडी पशुपालन कराएंगे। साथ ही पशुओं की ईयर टैगिंग कराएंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि गोशालाओं में क्षमता से ज्यादा पशु न रहें। पशुओं के चारे के लिए नेपियर घास के क्षेत्र को और बढ़ाना होगा।
खेल मैदान के लिए कार्य करें
मंडलायुक्त ने कहा कि एडी बेसिक स्कूल बाउंड्रीवाल का सत्यापन कराएं। यदि खेल मैदान चिह्नित किए गए हैं तो उस पर शीघ्र कार्य शुरु कराएं। स्कूलों में दिव्यांगजन शौचालय बनवाने के संबंध में सभी एडी बेसिक विशेष ध्यान देंगे। कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान तय समय से सुनिश्चित कराएं। बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम अमरोहा राजेश कुमार त्यागी, डीएम संभल मनीश बंसल, डीएम रामपुर रवींद्र कुमार मांदड़, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश सिंह, अपर आयुक्त बीएन यादव, डिप्टी कमिश्नर गजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।