अमरोहा। आखिरकार पशोपेश के बीच कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया। वहीं कुछ अधिवक्ताओं में काम करने को लेकर रोष दिखा। उनका कहना था कि सोमवार को हाईकोर्ट में लगी पीएलए में निर्णय आने के बाद ही काम शुरू करना था।
कई दिन से हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर थे। बृहस्पतिवार रात्रि में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ के पत्र पर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को काम करना शुरू कर दिया। पत्र में अध्यक्ष द्वारा बताया गया था कि सरकार की ओर से उनकी अधिकांश मांगों को पूरा कर लिया गया है। अब हड़ताल का कोई औचित्य नहीं रह गया है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने काम शुरू कर दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि उनकी बार काउंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ से वार्ता हुई है। उनके द्वारा बताया गया है कि किसी भी अधिवक्ता के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने का कोई मामला नहीं है, न ही किसी अधिवक्ता साथी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सरकार की ओर से हमारी मांगे मान ली गई है इसलिए हड़ताल का कोई औचित्य नही है। व्हाट्स एप ग्रुप पर चल रही खबरें पूरी तरह से भ्रामक व फर्जी हैं। हम बार काउंसिल के अध्यक्ष का पूरी तरह से पालन करेंगे। सभी अधिवक्ता काम पर लौट आए हैं और शुक्रवार को न्यायालयों में पूरी से न्यायिक कार्य किया गया है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। शनिवार को हड़ताल रहेगी।