कुंदरकी (मुरादाबाद)।
क्षेत्र के ग्राम चकफाजलपुर में एक महिला से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये की ठगी की गई है। महिला ने कुंदरकी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़िता अफसाना पत्नी शकील अहमद ने बताया कि छह साल पहले उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके पास तीन छोटे बच्चें हैं और परेशानी में जीवन यापन कर रह रही हूं। पीएम आवास के लिए उनके ऑनलाइन आवेदन किया था। साथ ही पीएम आवास के लिए जरूरी कागजात भी ब्लॉक कार्यालय में दिए गए थे। पीड़ित अफसाना ने बताया कि पांच दिन पहले उसके मोबाइल पर कॉल आई जिसमें कॉलर ने खुद को सरकारी दफ्तर से बताया था और कहा कि पीएम आवास योजना में आपका मकान स्वीकृत हो गया है जिसके लिए आपको बताए एकाउंट में ढाई हजार की धनराशि पहले बतौर जीएसटी जमा करनी होंगी, इसके बाद आपके बैंक खाते में दो लाख 62 हजार रुपये आ जाएंगे।
महिला ने किसी को बताए बिना ही ठग के बताए एकाउंट में गूगलपे के माध्यम से ढाई हजार की धनराशि डलवा दी। इसके बाद ठग ने और धनराशि की डिमांग की। इसके बाद महिला ने ठग के झांसे में आकर दो हजार, ढाई हजार और पांच हजार की धनराशि और डलवा दी लेकिन इसके बाद भी पीएम आवास की धनराशि नहीं आई। इतनी धनराशि डलवाने के बाद भी साइबर ठग ने जब बुधवार को फिर से पांच हजार रूपये की और डिमांड की जिसके बाद मकान के लिए धनराशि खाते पहुंचेगी जिसके महिला को ठगी को अहसास हुआ। पीड़ित महिला के पूछने पर ठग ने अपना नाम रोहित कुमार मिश्रा बता रहा था। महिला ने ठग से बातचीत की रिकॉडिंग कर ली है। पीड़िता ने पहले कुंदरकी ब्लॉक कार्यालय पर पहुंच कर बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल को आपबीती बताई जिस पर बीडीओ ने ऑनलाइन ठगी का मामला बताकर थाने में भेज दिया। इस दौरान महिला ने बताया कि आभूषण बेचकर और कुछ नकदी लेकर बारह हजार की धनराशि जुटाई थी। वहीं ठगी का शिकार महिला ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट को तहरीर दी है।