Moradabad News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला ग्राउंड में होगी सभा

Moradabad News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला ग्राउंड में होगी सभा


मुरादाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश सरकार हठधर्मिता से काम कर रही है। कर्मचारियों का कहना नहीं मान रही है। यदि सरकार कर्मचारियों का पक्ष मान ले तो पेंशन बहाली की कोई समस्या नहीं रह जाएगी।

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघर्ष सदन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार पर आईएएस अधिकारी हावी हैं। यदि कर्मचारियों का पैसा सही ढंग से प्रयोग किया जाए तो सरकार को पैसे की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का पैसा एलआईसी में लगाया कि लेकिन पैसा डूब गया। यदि सरकार कर्मचारियों के पैसे पर आठ प्रतिशत ब्याज दे तो पुरानी पेंशन मिलने लगेगी। इस मामले में कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए एक रथ चलाया जा रहा है। संभावना है कि इटावा से चला रथ 16 जुलाई को जिले में आएगा। 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में कर्मचारियों की एक सभा होगी। इस सभा में देशभर के कर्मचारी भाग लेंगे। मुरादाबाद मंडल से भी कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। रेलवे और आयकर के कर्मचारियों ने भी सभा में शामिल होने का आश्वासन दिया है। कर्मचारियों का पुरानी पेंशन को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआरएमवी के मंडलीय मंत्री एमपी चौबे ने किया। बैठक में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रयल आफिसर्स एसोसिएशन, यूपी आईटीआई संघ, लोनिवि, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, अमीन संघ, चकबंदी लेखपाल संघ, कलक्ट्रेट आदि कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

16 जुलाई को रथयात्रा निकलेगी

मंडल अध्यक्ष जेपी मौर्य ने कहा कि 16 जुलाई से जन जागरूकता के लिए रथयात्रा शुरू होगी। 10 अगस्त की सभा में मुरादाबाद से 20 बसों में कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। सभी संगठनों के लोगों ने आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

मंच पर ये रहे मौजूद

मंच पर विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार, मनोज शर्मा मंडल अध्यक्ष, योगेश त्यागी, प्रदेश मंत्री नरेश कौशिक, सुशील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंडलीय अध्यक्ष जेपी मौर्या,मलखान सिंह, संभल के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला, कृष्णा, बिजनौर के क्रांति कुमार शर्मा, रामपुर के जगदीश पटेल और विश्वबंधु, अमरोहा जिले के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, राजबहादुर सिंह, रविंद्र पाल सिंह, शाहनवाज खान, खान सैबी साबरी आदि कर्मचारी नेता ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव और मंडलीय मंत्री आसिफ हसन ने संयुक्त रूप से किया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *