मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र से प्रेम विवाह करने वाली युवती को अगवा करने में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें युवती के पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया है।
ठाकुरद्वारा के पृथ्वीपुर गावड़ी निवासी कुलदीप कुमार ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया था कि सात मार्च को ठाकुरद्वारा के राम नगर खागूवाला निवासी शिवानी प्रेम विवाह किया है। युवती के इस विवाह से नाखुश हैं। उसकी पत्नी शिवानी आंबेडकर नगर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है जबकि कुलदीप भी वहीं एक निजी स्कूल में पढ़ाता है। कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आ गए थे। युवक का कहना है कि वह सात जुलाई की रात पांच माह की गर्भवती पत्नी को लेकर आंबेडकर नगर जा रहा था। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर मझोला क्षेत्र में पहुंचे थे। इसी दौरान युवती के परिजन कार से आ गए। उन्होंने युवक के साथ मारपीट की और युवती को कार में डालकर ले गए थे। युवक को भी जान से मारने की धमकी दी।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि कुलदीप की तहरीर पर महावीर सिंह, दीपक कुमार, अजय, पप्पू और कुछ अज्ञात के खिालफ आईपीसी की धारा 147, 323, 364 और 506 में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।