{“_id”:”64b6f68781d9c84f480e0554″,”slug”:”learned-to-follow-traffic-rules-by-watching-the-film-moradabad-news-c-15-1-mbd1005-201629-2023-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: फिल्म देखकर ली यातायात नियमों का पालन करने की सीख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म का कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन करने की सीख ली। विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम, जादुई पेंसिल, अच्छी आदतें जैसी फिल्में दिखाई गईं। विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने, दैनिक जीवन में अच्छे व्यवहार करने और प्रतिदिन अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय शाहपुर तिगरी में छात्रा अवनी, उर्मी, तनिष्क, देव, दीपांशी, दिपांशु, कार्तिक, ध्रुव, रोशनी, रोली, इशिका, रानी ने दैनिक जीवन में अच्छी आदतें अपनाने की सीख ली। इस दौरान प्रधान अध्यापिका नीतू सिंह, दीपा वर्मा, ममता कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष सर्वेश कुमार मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर तिगरी में प्रधान अध्यापिका मंजीत देवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने फिल्में देखीं। प्राथमिक विद्यालय भोगपुर मिठौनी में छात्रा चांद बेबी, सना, सोनाक्षी, मयंक सैनी, कार्तिक, प्रिंस, अयान, अलशिफा, अदीबा ने कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने से हम अपने साथ दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। इस दौरान प्रधान अध्यापिका गीता करल, कांता, पूजा सिंह आदि मौजूद रहीं।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें