कुंदरकी (मुरादाबाद)।
सड़क हादसे में चलती बाइक से गिरकर एक और महिला की मौत हो गई। मात्र आठ दिन में तीन महिलाएं चलती बाइकाें से गिरकर अपनी जानें गंवा चुकी हैं।
सोनकपुर थाना क्षेत्र के आजमनगर चौपड़ा निवासी महरूल निशा (58) बाइक से गिरकर गंभीर घायल हुई थीं। सिर में गंभीर चोट आने पर उनको इलाज के लिए परिजन मुरादाबाद को ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। हादसा नागलिया मशकूला आजम नगर चौपड़ा संपर्क मार्ग पर हुआ है। महिला मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती बीमार रिश्तेदार को देखकर अपने घर को लौट रही थी। उसने गांव के ही एक युवक नगलिया मशकूला के अड्डे से घर को आने के लिए बाइक पर लिपट ली थी। वहीं बुधवार सुबह महिला के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस हादसे से पहले यानि छह दिन पहले मुरादाबाद आगरा हाईवे पर दवाई लेने को बेटे के साथ मुरादाबाद जा रही बीमार महिला रुखसाना निवासी ग्राम हरियाना थाना कुंदरकी भी चलती बाइक से गिरकर घायल हो गईं थी जिसको इलाज के दौरान मुरादाबाद के ही निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं आठ दिन पहले क्षेत्र में ही डींगरपुर पाकबड़ा रोड पर बीमार बेटी को दवाई दिलाने को पति सुलेमान के साथ जा रही क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर नगलिया निवासी नरगिस भी चलती बाइक से गिरकर मौत हुई थी।