मुरादाबाद। बारिश के कारण रविवार को रई मोहल्लों की बिजली गुल रही। जगह जगह फाल्ट होने से लोगों को गर्मी में पीने के पानी के लिए भी परेशान रहना पड़ा। मिलन विहार में दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक लाइट नहीं आई। बुद्धि विहार में फाल्ट के कारण लोगों ने शनिवार की पूरी रात अंधेरे में बिताई।
रविवार को दोपहर तक सप्लाई सुचारु हुई। लोगों को पीने के पानी के लिए सरकारी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। घरों के इनवर्टर डाउन हो गए। वहीं मिशन कंपाउंड में रविवार को पांच घंटे बिजली गुल रही। मानपुर नारायणपुर में फाल्ट से एक घर के मीटर में आग लग गई। साथ ही पड़ोस के पांच घरों की बिजली गुल हो गई। लोगों ने कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल कर सूचना दी। इसके बाद विद्युत निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फाल्ट की मरम्मत की। एसई संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण कई इलाकों में फाल्ट हुएओ। विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट ढूंढे और उनकी मरम्मत की।