मुरादाबाद। तेज बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं नाला तोड़कर बारिश का पानी बिजलीघरों में घुस गया। इसके कारण घंटों तक सप्लाई बाधित रही और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लोकोशेड, कांशीरामनगर, बुद्धि विहार, लालबाग, पीतलबस्ती, सिविल लाइंस, बुध बाजार, टाउनहॉल समेत कई क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा आबादी बिना बिजली परेशान रही।
लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा, बिजली न होने के कारण पीने के पानी किल्लत का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश हल्की होते ही विद्युत कर्मी भी फाल्ट ढूंढकर उनकी मरम्मत करने में जुट गए। लोकोशेड बिजलीघर में पानी घुसने के कारण दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम छह बजे तक सप्लाई बाधित रही। कांशीरामनगर में बुद्धि विहार सेक्टर-7 में पेड़ गिरने से लोगों के घरों की बिजली सप्लाई कट गई। दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक भी बिजली नहीं आई थी। मिलन विहार में भी यही स्थिति रही। इसके अलावा रामेश्वर कॉलोनी, दौलतबाग, बंगला गांव, लालबाग, जामा मस्जिद, हरथला, हिमगिरी समेत कई इलाकों में छोटे छोटे फाल्ट हुए।
लोगों ने बिजलीघर फोन कर सूचना दी, तब शटडाउन लेकर फाल्ट की मरम्मत की गई। अवंतिका कॉलोनी, आशियाना, रामगंगा विहार में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक लोगों ने बिजली कटौती झेली रात आठ बजे तक भी शहर के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई।