{“_id”:”6525b811d930c368ae0e00c4″,”slug”:”six-employees-found-absent-in-childrens-home-inspection-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-260454-2023-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: बाल आश्रय और बाल गृह निरीक्षण में छह कर्मचारी गैरहाजिर मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। डीएम ने मंगलवार की शाम खुला बाल आश्रय गृह और बाल गृह का निरीक्षण किया तो छह कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। उन्होंने इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को खुला बाल आश्रय गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां आश्रय गृह में 14 बालक एवं नौ बालिकाएं मौजूद थीं। निरीक्षण में विजय प्रताप सिंह परियोजना समन्वयक, राजलक्ष्मी अग्रवाल केयर गिवर्स, मंजू गुप्ता आउटरीच कार्यकर्ता, अनीता आउटरीच कार्यकर्ता उपस्थित थे लेकिन सोशल वर्कर तस्किया खान, केयर गिवर्स नीरज अग्रवाल, आउटरीच कार्यकर्ता, मनीष सिंह और हेल्पर अमन हेल्पर अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने बच्चों से खाने के बारे में पूछताछ की। इसके बाद किचेन में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि खाने की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
डीएम ने बाल गृह का भी लिया जायजा
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बाल गृह (बालक) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाल गृह में 10 बच्चे मौजूद मिले। यहां भी डीएम ने बच्चों से खाने के बारे में पूछताछ की। कर्मचारियों से खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम को एक बच्चा ऐसा मिला। जो अमरोहा जिले का रहनेवाला है। वह दो माह से बाल गृह में रह रहा है। पूछने पर पता चला कि उसके पिता एवं माता की कोरोना से मृत्यु हो गई है। इस मामले में डीएम ने एडीएम सिटी ज्योति सिंह को कोरोना राहत योजना के तहत बच्चे की मदद करने के निर्देश दिए। यहां निरीक्षण के दौरान जयपाल सिंह बाल गृह अधीक्षक, मुकेश दिवाकर बाल कल्याण अधिकारी, विवेक आर्य फार्मासिस्ट, कौशल कुमार हाउस फादर, अंकुश पाल अकाउंटेंट, रविंद्र शर्मा हेल्पर, कुक सुनीता उपस्थित मिले। वहीं स्नेहा शर्मा परामर्शदाता, शेखर चौधरी योगा टीचर अनुपस्थित मिले। कर्मचारी अभिषेक भटनागर को रात्रि कालीन ड्यूटी पर बताया गया।