मुरादाबाद। बुद्धि विहार सेक्टर-16 में पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों के बार करंट की समस्या बरकरार है। पांच दिन में आवास विकास की टीम फाल्ट नहीं ढूंढ पाई है। लोगों को बिना बिजली परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से पीने के पानी की भी समस्या हो रही है। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी लोगों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। उलटा लोगों को धमकाया जा रहा है कि यदि धरना-प्रदर्शन किया तो पुलिस बुलाकर अंदर करवा देंगे।
बृहस्पतिवार को लोग एकत्र होकर आवास विकास परिषद के दफ्तर में पहुंचे थे, वहां एसई का घेराव किया। एसई ने विद्युत सर्किल के एक्सईएन को फोन कर लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा। इसके बाद लोग लौट गए लेकिन 24 घंटे बाद भी समस्या हल नहीं हुई। शुक्रवार को लोग फिर से एसई के पास पहुंचे तो उनसे कहा गया कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। विद्युत सर्किल की टीम से काम करने के लिए कहा गया है। अब यदि धरना प्रदर्शन किया या लोग एकत्र होकर कार्यालय आए तो जेल में डलवा दिया जाएगा। परेशान लोग वापस अपने घरों को चले गए, उन्होंने फैसला किया कि यदि शनिवार तक फाल्ट की मरम्मत नहीं की गई तो वे डीएम कार्यालय में जाकर शिकायत करेंगे।
थोड़ी देर बाद आवास विकास के कर्मचारी भी सेक्टर-16 में फाल्ट ढूंढने पहुंच गए। पूरे दिन अंडरग्राउंड लाइन के पास खुदाई करने के बाद भी फाल्ट नहीं मिला। काम फिर अगले दिन पर टाल दिया गया। यहां शुक्रवार की रात पिछले चार दिनों की तरह लोगों ने बिना बिजली के गुजारी। गीता, देवी, मनोज, सतेंद्र, वीर सिंह यादव, कुल बहादुर आदि लोगों का कहना था कि यदि आवास विकास दफ्तर की बिजली कटे तो अधिकारियों को परेशानी का पता चलेगा।
लखनऊ तक आवाज पहुंचने में लगे चार दिन
आवास विकास के विद्युत अधिकारी लखनऊ में बैठते हैं। विद्युत संबंधी कोई भी समस्या होने पर लोगों को लखनऊ पत्र लिखना पड़ता है। सेक्टर-16 में भी जब करंट से तीन गोवंशीय पशु मर गए तब आवास लखनऊ तक पहुंची। यहां के अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की। लोगों को अपने खर्च पर इंजन लगवाकर पानी निकलवाना पड़ा।
– टीम को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द फाल्ट की मरम्मत की जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो। शुक्रवार को टीम ने काम भी किया है। शनिवार तक लोगों को बिजली मिलने लगेगी। – सीपी सिंह, एसई विद्युत (आवास विकास)