मुरादाबाद।
मझोला में कार चालक गौरव सिंह की हत्या उसके दोस्त अमित कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी। इसके बाद ई रिक्शा चालक की मदद से उसकी लाश लोकोशेड पुल के पास झाड़ियों में फेंक दी थी। पुलिस ने मंगलवार को अमित और ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गौरव ने बेटे की जन्मदिन पार्टी से उसे बेइज्जती कर भगा दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने हत्या की।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के राजा की सीकरी गांव निवासी गौरव सिंह (32) दिल्ली रोड मझोला स्थित कार शोरूम के मालिक चिंतन जैन की गाड़ी चलाता था। वह पत्नी और बच्चों के साथ कटघर के गोविंद नगर में किराये के मकान में रहता था। 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई थी। 1 अगस्त की सुबह गौरव सिंह का शव लोकोशेड मोक्षधाम के बाद झाड़ियों में मिला था। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी और गौरव के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। पुलिस को पता चला कि उसकी मझोला के लाइन पार गायत्री नगर निवासी कार चालक अमित कुमार उर्फ बॉबी से अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। मूलरूप से संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाबई निवासी अमित कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने बताया कि गौरव से उसकी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर जाना जाना था। एक जनवरी को गौरव सिंह के बेटे के जन्म दिन पार्टी में अमित ने शराब पीकर हंगामा किया था। तब गौरव ने उसे घर से भगा दिया था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी पत्नी कुसुम की मदद से गौरव की हत्या की थी।
कुसुम ने पकड़े पैर, अमित ने घोटा गला
अमित ने बताया कि वह गौरव से अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसे सही मौके की तलाश थी। जब उसे पता चला कि गौरव की पत्नी मायके गई है तो उसने गौरव को फोन कर घर बुला लिया था। अमित और उसकी पत्नी कुसुम ने गौरव को शराब पिलाई। नशा होने के बाद पति-पत्नी ने गौरव को फर्श पर गिरा लिया था। कुसुम ने गौरव के पैर पकड़े और अमित ने गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
1500 रुपये में ई रिक्शा से लाश फेंक आया था सोनू
अमित और कुसुम ने गौरव की हत्या करने के बाद लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई। तब अमित ने अपने एक अन्य दोस्त मझोला के हनुमान नगर निवासी ई रिक्शा चालक जयवीर उर्फ सोनू को फोन किया और उसे ई रिक्शा लेकर बुला लिया। यहां उसने बताया कि उसने गौरव की हत्या कर दी है। उसकी लाश लोकोशेड पुल के पास झाड़ियों में फेंकनी है। मूलरूप से बेगमपुर निवासी जयवीर उर्फ सोनू ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। तब उसने उसने जयवीर को शराब पिलाई। इसके बाद वह तैयार हो गया और 1500 रुपये लेकर लाश फेंकने को तैयार हो गया। आरोपी ने पत्नी की मदद से लाश को मकान की ऊपरी मंजिल से उतार कर ई रिक्शा में लादा था।