कांठ (मुरादाबाद)।
नगर पंचायत कांठ के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक में नगर को स्मार्ट नगर बनाने पर प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया। इसके साथ नगर के विकास को लेकर बोर्ड ने सहमति प्रदान की और सड़कों, नालों के निर्माण के साथ ही प्रकाश, पानी, साफ सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। पहली बैठक के साथ ही नवगठित बोर्ड का कार्यकाल प्रारंभ हो गया।
बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे से नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन इकबाल आलम की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बैठक हुई, जिसमें अधिशासी अधिकारी प्रियंका चौधरी सहित सभी 17 वार्डों के सभासदों उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले प्रस्ताव में चेयरमैन ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया। इसके बाद कांठ नगर के चौमुखी विकास को लेकर चर्चा की गई। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और कार्ययोजना को रखा। कहीं सड़कों का निर्माण कराने की बात कही गई, तो कहीं जल निकासी के प्रबंध किए जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में कांठ को स्मार्ट नगर बनाने के लिए प्रमुख चौराहों, शैक्षिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व नगर के लोगों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा सर्वसहमति से 23 प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। चेयरमैन इकबाल आलम ने साथ मिलकर विकास करने की बात कही। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी प्रियंका चौधरी ने किया। इस दौरान लिपिक अमित कुमार विश्नोई, सभासद सोनम कौर, चमन सिंह, मंजू, पिंकी, मनोज कुमार, नसीम अहमद, रिहाना, प्रियंका सैनी, मोहम्मद इलियास, दिलशाद, मोहम्मद उस्मान मौजूद रहे।