भोजपुर (मुरादाबाद)।
भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल गांव में 40 वर्षीय सायदा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस और प्रभारी फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की तो मोबाइल के जरिए महिला की पहचान हो सकी।
जाहिदपुर सीकमपुर निवासी जफर की पत्नी सायदा (40) बुधवार सुबह दवा लेने के लिए धारक नगला स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पर गई थी। दवा लेने के बाद वह घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी बंद हो गया था। जफर मजूदरी करता है। उधर भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल गांव निवासी वहीद बुधवार शाम करीब पांच बजे अपने गन्ने के खेत पर गए तो उन्होंने खून से लथपथ महिला का शव पड़ा दिखा। महिला की गर्दन चाकू से रेती गई थी। इसकी सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के शव के पास ही उसका बुर्का और मेकअप का सामान और मोबाइल पड़ा था। पुलिस ने मोबाइल से मिले नंबर पर कॉल की तो उसके समधी ने कॉल रिसीव की। जिसके जरिए महिला की पहचान हुई। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी हेमराज मीना और एसपी देहात संदीप कुमार ने मौके पर पहुंच गए। महिला के परिवार से भी पूछताछ की है। महिला के परिवार में चार बेटियां भूरी, गुलनाज, समा और मुस्कान हैं जबकि और दो बेेटे मुजफ्फर और गुड्डू हैं। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।