मुरादाबाद। मझोला थाने में पिछले दो साल से 72 बाइकें कबाड़ हो रही हैं। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की मेरठ इकाई ने एक गोदाम से इन बाइकों को बरामद कर थाने में खड़ा करवाया था। इससे संबंधित केस दादरी में दर्ज है।
13 साल पहले गौतम बुद्ध नगर निवासी संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी। इस कंपनी में लोगों से निवेश कराने के लिए बाइक बोट स्कीम लांच की थी। दावा किया गया था कि एक व्यक्ति 62,200 रुपये देकर कंपनी में हिस्सेदार बन जाएगा। साल भर उस व्यक्ति को 9,765 रुपये वापस किए जाएंगे। छोटे-छोटे शहरों में लोगों को जाम से बचाने के लिए बाइक टैक्सी की सेवा प्रदान की जाएगी। इसमें जो मुनाफा होगा वह निवेशकों को प्रदान किया जाएगा। 2018 में कंपनी लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करके भाग गई थी।
इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाने में कंपनी के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा को मामले की जांच सौंपी गई थी। टीमों ने देश के कई शहरों में दबिश देकर बाइकें बरामद की थीं। 24 जुलाई 2021 को टीम ने मझोला क्षेत्र में गोदाम में छापा मारकर 72 बाइकें जब्त की थीं और उन्हें मझोला थाने लाकर खड़ा कर दिया था। करीब 40 लाख रुपये कीमत की ये बाइकें यहां कबाड़ हो रही हैं। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि इन बाइकों से संबंधित मुकदमा दादरी थाने में दर्ज हैं। कई बार सूचना भेजकर दादरी थाने की पुलिस से इन बाइकों को अपनी सुपुर्दगी में लेने को कहा गया है, लेकिन वहां की पुलिस ने अब तक कोई संपर्क नहीं किया है। दोबारा पत्र भेजा जाएगा।