मुरादाबाद। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में वामपंथी संगठनों ने डॉ. आंबेडकर पार्क से प्रतिरोध मार्च निकाला। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन तथा सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारोंं को 50 लाख प्रति परिवार को मुआवजा देने और दंगों में विस्थापित परिवारों को तुरंत पुन: स्थापित करने की मांग की गई। कलक्ट्रेट पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड थान सिंह ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
शर्म की बात है कि पुलिस प्रशासन और राज्य की सरकार की नाक के नीचे यह सब कुछ होता रहा, और सरकार पूरी तरह चुप रही। अधिवक्ता विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की घटनाओं की चर्चा कर मणिपुर की घटनाओं पर पर्दा डालने की कोशिश की। सीटू के जिला मंत्री बीडी शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि राष्ट्रपति मणिपुर की राज्य सरकार को बर्खास्त करें।