मुरादाबाद। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बृहस्पतिवार को रिलीज होते ही शहर के सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। इस फिल्म के दिनभर में कहीं 10 शो चल रहे हैं तो कहीं 12 शो। वेब सिनेमा, पीवीआर, मूवी टाइम (मिगलानी) मल्टीप्लेक्स से लेकर सत्यम सिनेमा तक जवान के लगभग सभी शो रविवार तक एडवांस में बुक हैं।
जन्माष्टमी के कारण सुबह के शो में भीड़ कम रही, लेकिन दोपहर और शाम के समय सभी जगह हाउसफुल रहा। इनके अलावा सिंगल स्क्रीन सत्यम सिनेमा में भी चार शो चल रहे हैं। वेव सिनेमा प्रबंधक अमरनाथ विश्वास ने बताया कि दर्शक फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। वीकेंड तक के शो की लगभग सभी टिकटें लगभग एडवांस में बुक हैं। वेव में जवान के 12 शो चल रहे हैं। एक टिकट की कीमत 270 से 370 रुपये तक है। विश्वास ने बताया कि वेव में तीन ऑडी हैं, जिनमें कुल सीटें 1008 हैं। वहीं पीवीआर में भी जवान के कारण भीड़ देखने को मिली। पीवीआर सिनेमा के रमेश उपाध्याय बोले कि सुबह के शो को छोड़कर दोपहर और शाम के सभी शो हाउसफुल रहे हैं। छुट्टी के कारण दर्शक अधिक संख्या में फिल्म देखने के लिए आ रहे हैं। 3 ऑडी वाले पीवीआर में 600 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। जहां दिनभर में जवान के 10 शो चल रहे हैं। पीवीआर में भी रविवार तक दोपहर और शाम के शो की टिकटें पहले से बुक हैं।
मूवी टाइम्स मिगलानी के प्रबंधक अमन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन दर्शकों का जमावड़ा रहा। तीनों ऑडी में दिनभर चल रहे 12 शो एडवांस में बुक हैं। सत्यम सिनेमा के मैनेजर ओमप्रकाश सैनी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिनभर में लगे पांच में से चार शो हाउसफुल रहे।