{“_id”:”64f795a0302dfb4317054466″,”slug”:”case-against-inspector-for-not-paying-charges-properly-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-236209-2023-09-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: मालखाने का चार्ज ठीक से नहीं देने पर दरोगा के खिलाफ केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। अपराधियों से बरामद किए गए तमंचे, बाइक और रुपये की सुपुर्दगी नहीं देने पर दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मालखाने के प्रभारी रहे एसआई धर्म सिंह ने हेड मोहर्रिर को पूरा चार्ज दिए बिना ही चले गए। इससे कोर्ट में मुकदमों का ट्रायल प्रभावित हो रहा है। मामले में हेड मोहर्रिर ने एसआई धर्म सिंह के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।
भोजपुर थाने में पुलिस ने हेड मोहर्रिर मुकर्रम अली ने दर्ज कराए केस में बताया कि पूर्व में एसआई धर्म सिंह मालखाना प्रभारी के पद पर नियुक्त थे। 27 अगस्त 2023 को धर्म सिंह थाने पर आए तो उनसे माल खाने के चार्ज के बारे में कहा तो वह टालमटोल करने लगे। इसके बाद वह कहने लगे कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। जिन मुकदमों की तारीख है। उसकी लिस्ट दे दो। अभी माल सुपुर्दगी में दे दूंगा। शेष माल का बाद में लिखित में हैंड ओवर करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पांच मुकदमों से संबंधित माल हेड मोहर्रिर मुकर्रम अली को हैँड ओवर किया। शेष माल हैंड ओवर किए बिना वह चले गए। उनका कहना है कि माल का हस्तांतरण नहीं किए जाने के कारण मुकदमों से संबंधित माल समय पर कोर्ट में पेश नहीं कर पा रहे हैं। इससे कोर्ट फटकार भी लगा चुका है। भोजपुर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि एसआई धर्म सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत शासकीय आदेश का पालन न करने, 186 व 187 लोकसेवक को सहयोग करने की जिम्मेदारी होने के बाद भी सहयोग न करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।