मुरादाबाद। प्रॉपर्टी डीलिंग में मुनाफा कराने का झांसा देकर दो भाइयों से आरोपी ने दस लाख रुपये ठग लिए। रकम लेने के बाद आरोपी ने उन्हें कोई मुनाफा नहीं दिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गलशहीद के जवाहर नगर हरपाल नगर निवासी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। महेंद्र पाल सिंह ने कोतवाली में कटघर के प्रभात मार्केट निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बुधबाजार स्थित पोपट मोबाइल में कमल कुमार की मौजूदगी में नरेंद्र प्रताप सिंह ने महेंद्र पाल सिंह और उनके भाई से पांच-पांच लाख रुपये लिए थे। यह रकम आरोपी नरेंद्र ने जमीन में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कराने की बात कहकर ली थी।
आरोप है कि रकम लेने के बाद नरेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें कोई मुनाफा नहीं दिया। आरोप है कि उनकी रकम भी हड़प ली है। इस मामले की शिकायत एसएसपी दफ्तर में की थी थी। तब सीओ कोतवाली को मामले की जांच सौंपी गई थी। सीओ ऑफिस में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। महेंद्र का कहना है कि तब नरेंद्र प्रताप सिंह ने 21 मई तक रकम वापस करने का भरोसा दिया लेकिन अब तक रकम वापस नहीं की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।