मुरादाबाद। जिला फुटबाल लीग के फाइनल में सोमवार को रोमांचक मैच हुआ। इसमें मुरादाबाद फुटबाल क्लब ने सिरसी स्पोर्टिंग क्लब को 2-1 से हराया। जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग का फाइनल एमआईटी के मैदान पर खेला गया। मुरादाबाद फुटबाल क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद फरमान ने मैच के पहले ही मिनट में गोल कर विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया।
इसके बाद सिरसी के खिलाड़ियों ने तेज आक्रमण कर मुरादाबाद फुटबाल क्लब पर दबाव बनाया। इसके परिणाम स्वरूप मुरादाबाद फुटबाल क्लब के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी का हैंड हो गया, इस पर मैच के निर्णायक ने सिरसी स्पोर्टिंग क्लब को पेनल्टी देने में देर नहीं की। सिरसी के खिलाड़ी ने मौके का लाभ उठाकर बॉल को गोल पोस्ट में डाल दिया। इस तरह स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद मुरादाबाद फुटबाल क्लब के खिलाड़ी मोरिस खान ने खेल के 30वें मिनट में दूसरा गोल कर दाग कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। इस तरह स्कोर 2-1 हो गया, जोकि अंत तक बना रहा। मुरादाबाद फुटबाल क्लब को चैंपियन की ट्रॉफी सौंपी गई।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर बीएन यादव, विशिष्ट अतिथि एमआईटी के निदेशक रोहित गर्ग रहे। निर्णायक मंडल को डॉ. सुलेमान व मीनू अरोरा ने सम्मानित किया। उपविजेता टीम को मैच के अतिथि अजहर खान ने सम्मानित किया। विजेता टीम को विशिष्ट रोहित गर्ग ने सम्मानित किया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि ने सौंपी। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष गोपी कृष्ण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपाध्यक्ष अरकान अहमद, उपाध्यक्ष नवेद सिद्दीकी, संयुक्त सचिव आमिर मिर्जा, कोषाध्यक्ष मंजू खान, राखी दिवाकर, टीना सैनी, शीबा, राजकुमारी, इरम, महिला विंग की सचिव माधुरी देवी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रिजवान साहब ने किया। एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने सबका आभार व्यक्त किया।