मुरादाबाद।
हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम से हिंदू बनने के लिए डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने वाले आमिर अली को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया आरोपी पर उसकी पत्नी ने धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड निवासी आमिर अली दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसने तीन जुलाई को डीएम को एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें उसने लिखा कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है। इसलिए मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। जिसमें उसने बताया कि वह अपना नाम आमिर अली से बदलकर अमित माहेश्वरी रखना चाहता है। डीएम के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि आमिर एक युवती से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। इस मामले की जानकारी आते ही आमिर की पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमा में केस दर्ज कराने को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया था कि आमिर के एक महिला से पहले से संबंध थे लेकिन उसने ये बात छिपाकर उससे निकाह किया। उसके इस अपराध में आमिर, उसके पिता, मां, बहनें और बहनोई भी शामिल हैं। महिला ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की थी। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी पति आमिर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।