मुरादाबाद। रामगंगा नदी में बहे तीसरे बच्चे का मंगलवार को भी सुराग नहीं लग पाया। पीएसी और स्थानीय गोताखोर बच्चे की तलाश जुटे रहे लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल पाई। सोमवार को दो बच्चों के शव मिले थे।
गलशहीद के भूड़े का चौराहा निवासी गत्ता फैक्टरी कर्मचारी गंगाराम के बेटे मनोज (13), दुर्गेश (10) और पड़ोसी चंद्रपाल का बेटा रितिक (11) रविवार दोपहर गुलाबबाड़ी पुल के पास रामगंगा नदी में नहाते समय बह गए थे। चौबीस घंटे बाद सोमवार दोपहर पीएसी के गोताखोरों ने रामगंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया था। मनोज और रितिक के शव मिल गए थे लेकिन दुर्गेश का सुराग नहीं लग पाया था। सीओ कटघर डॉ. गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को फिर से बच्चे की तलाश की जाएगी।