मुरादाबाद। मोहर्रम की पहली तारीख के मौके पर बृहस्पतिवार रात शहर की मरकजी लाल मस्जिद में 10 दिनी जिक्रे शहीदाने कर्बला के आयोजन का आगाज किया गया। जिसे खिताब करते हुए सुन्नी धर्मगुरु मुफ्ती दानिश कादरी ने मुस्लिमों से अल्लाह की इबादत करने और निडर होकर हमेशा सच्चाई को बुलंदियों पर पहुंचाने की अपील की।
मुफ्ती दानिश ने कहा कि मुसलमानों का अकीदा है कि अल्लाह एक है। उसी की इबादत की जाए। उसके अलावा किसी के आगे अपना सिर न झुकाया जाए। अल्लाह की ओर से कुरान में जिन चीज़ों को हराम किया गया है उससे बचा जाए। जिसका हुक्म दिया गया है उसको किया जाए। हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलें। निडर होकर सच बोलें। क्योंकि मौत और जिंदगी, इज़्ज़त और जिल्लत का अख्तियार सिर्फ़ अल्लाह को है। जिसे चाहे बुलंदी अता करे, जिसे चाहे दुनिया में जलील करें।
उन्होंने कहा कि अल्लाह की इबादत के साथ उनके बंदों के साथ भी मोहब्बत का रवैया अपनाना चाहिए। जो अल्लाह पर ईमान रखते हैं वो किसी पर कभी जुल्म नहीं करते। अमन का मोहब्बत का पैगाम दुनिया को देते हैं। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने भी अपनी शहादत से यही पैगाम दिया है कि हक के रास्ते में मुश्किलें आती हैं, लेकिन उसे बर्दाश्त कर के सच्चाई को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुनव्वर अकरमी, सुजात अशरफी, रिजवानुर रहमान, आसिफ अकरमी, मास्टर महमूद अहमद अशरफी, इसरार कादरी आदि मौजूद रहे।