अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर कर्बला रोड पर सोमवार को कुछ लोगों ने रुपयों के लेनदेन में मेडिकल स्टोर संचालक को पीट दिया। अगवानपुर के मोहल्ला ढाप निवासी अकील का कर्बला रोड पर मेडिकल स्टोर है।
उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के उसकी तरफ एक लाख रुपये थे। लेकिन वह उसके रुपये दे चुका था। इसके बाद भी वह पैसे मांग रहा था। सोमवार को अकील अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। इसी दौरान आरोपी भाइयों के साथ मेडिकल पर पहुंच गया। उसने पैसे देने की मांग की।
अकील ने गवाहों के सामने इसके पैसे देने की बात कही।इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उन्होंने अकील से मारपीट के बाद मेडिकल में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में अकील घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।