{“_id”:”64f7945f8a79dc9151083ec4″,”slug”:”one-lakh-fraud-from-advocate-in-the-name-of-getting-job-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-235686-2023-09-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: रेलवे कर्मी ने नौकरी दिलाने के नाम पर अधिवक्ता से एक लाख ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के शाहपुर तिगरी निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार ने रेलवे कर्मचारी राकेश कुमार पर एक लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपी ने उसके बेटे की नौकरी डीआरएम कार्यालय में संविदा पर लगवाने का झांसा दिया था।
अधिवक्ता का कहना है कि कुछ माह पहले उनकी मुलाकात सिविल लाइंस क्षेत्र में मनोकामना मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी निवासी राकेश कुमार से हुई थी। उसने बताया था कि डीआरएम कार्यालय में उसकी अच्छी जान-पहचान है। सवा लाख रुपये खर्च करने पर वह उसके बेटे की संविदा पर नौकरी लगवा देगा। अधिवक्ता ने रेलवे कर्मी के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद 50 हजार रुपये नकद दिए थे। एक लाख रुपये देने के बाद भी अधिवक्ता के बेटे की नौकरी नहीं लगी। उसने रेलवे कर्मी पर रकम वापस देने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देेने लगा। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।