मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में विद्यालय के सामने जुआ खेलने से रोकने पर पड़ोसी परिवार के लोग भड़क गए। उन्होंने विद्यालय में घुसकर शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता की और ऑफिस में घुसकर रजिस्टर फाड़ दिए।
शिक्षिका सारिका चौधरी ने थाने में दर्ज कराए कराए केस में बताया कि वह मझोला क्षेत्र के सिकंदरपुर पैरा की मिलक स्थित प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज हैं। विद्यालय के सामने रहने वाले सोमपाल, उसकी पत्नी सावित्री और बेटा धर्मेंद्र अतिक्रमण करते हैं। जिससे विद्यालय आने वाली शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को परेशानी होती है। 21 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे सोमपाल अपने तीन साथियों के साथ विद्यालय के गेट के सामने चारपाई पर जुआ खेल रहा था। सारिका चौधरी ने इसका विरोध किया तो सोमपाल और उसका बेटा धर्मेंद्र और पत्नी सावित्री विद्यालय में घुस आए और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। सारिका को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी ऑफिस में घुस गए और यहां रखे रजिस्टर फाड़ दिए। इस घटना विद्यार्थी भी भयभीत हो गए। सारिका ने इस घटना की सूचना मझोला थाने में दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने डीआईजी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 294, 332, 353, 504, 506, 34 और 186 में पति पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।