मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाने की अगवानपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज मृदुल कुमार को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर एसएसपी हेमराज मीना ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद दरोगा को बिजनौर जनपद ट्रांसफर के लिए कार्यमुक्त कर दिया।
अगवानपुर चौकी क्षेत्र में कई घटनाएं हुई थीं। चोरी की घटना का भी चौकी इंचार्ज खुलासा नहीं करा पाए थे। इसके अलावा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरत रहे थे। एसएसपी के पास कुछ लोग चौकी इंचार्ज की शिकायत लेकर पहुंचे थे। एसएसपी ने सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। पिछले दिनों डीआईजी की ओर से दरोगा और इंस्पेक्टर के किए गए ट्रांसफर लिस्ट में भी मृदुल कुमार का नाम था। इस लिए लाइन हाजिर करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर बिजनौर ट्रांसफर कर दिया।