मुरादाबाद।
शहर के दिल्ली रोड और रोडवेज के समीप सड़क का नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए शासन ने आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है लेकिन सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन के सामने और हरथला रोड के लिए धन की मंजूरी नहीं मिली है।
शासन ने दिल्ली रोड पर करीब आठ किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण एवं मरम्मत करने के लिए छह करोड़ 19 लाख रुपये के धन की स्वीकृति दी है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग को पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ नौ लाख रुपये मिल चुके हैं। इसी आधार पर चौधरी चरण सिंह चौराहे से सर्किट हाउस रोड पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार शासन ने संभल फाटक रोड रोडवेज के सामने साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत करने के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इसमें भी आधा धन लोनिवि को मिल चुका है। विभाग के ठेकेदार इस रोड का निर्माण शुरू कर दिए हैं।
इस बारे में अधिशासी अभियंता नवेद खान ने बताया कि विभाग ने आधा धन दिया है। इसी आधार पर काम भी हो रहा है। इसी प्रकार सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए 50 प्रतिशत धन मिला था। पैसे के हिसाब से आधी सड़कों के गड्डे भरे गए हैं। विभाग के पास लंबित काम नहीं हैं। रेलवे स्टेशन रोड के सामने तीन किलोमीटर रोड निर्माण के लिए दो करोड़ 68 लाख का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। इसी प्रकार हरथला मार्ग को 500 मीटर तक बनाने के लिए 64 लाख का प्रस्ताव भेजा गया था। इन दोनों मार्गों के लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ है। इसी वजह से काम नहीं हो रहा है।
ब्रेकर बनाए गए, सफेद पट्टी नहीं
लोनिवि ने लोकोशेड पुल, कांठ रोड और रामपुर रोड पर ब्रेकर बनाए हैं लेकिन उस पर सफेद पट्टी का रंग नहीं चढ़ाया गया है। रात में वाहन चालकों को ब्रेकर दिखाई नहीं देता है। इस कारण वाहनों के पटलने का भय बना रहता है। इस मामले में विभाग के अभियंताओं का कहना है कि कुछ दिनों में सफेद पट्टी का रंग चढ़ाया जाएगा।
बड़ी सड़कों के लिए भी मांगे गए प्रस्ताव
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों के लिए शासन ने धन स्वीकृत कर दिया है। इन सड़कों पर लागत 40 लाख के नीचे हैं। अब शासन ने 40 लाख से ऊपर लागत की सड़कों का भी प्रस्ताव फिर मांगा है। विभाग के अभियंता ऐसी सड़कों की सूची बनाने में जुट गए हैं।