मुरादाबाद।
शहर में 82 सड़कों के निर्माण और मरम्मत समेत करीब 42 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। यह निर्णय 15 वां वित्त आयोग समिति की बैठक में लिया गया।
पीलीकोठी स्थित सभागार में महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लेखाधिकारी अरुन कुमर मिश्रा ने बताया कि 15 वां वित्त आयोग से टाइड ग्रांट के रूप में 22 और अनटाइड ग्रांट के रूप में 20 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। दोनों मदों आदि को मिलाकर करीब 42 करोड़ की मौजूद धनराशि से विकास को लेकर चर्चा हुई। सबसे अधिक जोर शहर की खस्ताहालत सड़कों को सुधारने पर रहा। बैठक में नगर आयुक्त संजय चौहान, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एमडीए की ओएसडी पारुल तरार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, लेखाधिकारी अरुन कुमार मिश्रा, मुख्य अभियंता निर्माण दिनेश चंद्र सचान, सहायक अभियंता जलकल बीआर अशोक आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये होंगे कार्य
– 15 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 82 सड़कों की दशा सुधारी जाएगी
– ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण और 24 नालों के जल शोधन आदि पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे
– शहर की पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए शहर के मैनाठेर, लाकड़ी, शाहपुत तिगरी, भटावली समेत करीब 20 वार्डों में नई आबादी या जहां पाइप लाइन की सुविधा नहीं हैं वहां करीब 18 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी
– शहर के वार्ड-28 प्रेम नगर, वार्ड-68 के मोहल्ला कच्चाबाग, वार्ड-42 बारादरी समेत करीब 10 वार्डों में पांच किमी पाइप लाइनें काफी पुरानी हो गई हैं। उन्हें बदला जाएगा। इस कार्य पर भी करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
टाउनहॉल पार्क में लगेगी भूल भुलैया लाइट
मंगलवार को 15 वां वित्त की बैठक में शहर के टाउनहाल पार्क को और आकर्षक बनाने व वहां भ्रमण करने वाले लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से मिरर इमेज इलोजन लाइट (भूल भुलैया लाइट) की व्यवस्था की जाएगी। इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।