चंदौसी। शहर की तीन सड़के 93.83 लाख रुपये की लागत से हॉटमिक्स बनाई जाएगी। एक सप्ताह में इन सड़कों पर काम शुरू होने का संभावना है। सड़क बनने के बाद आमजन को टूटी सड़कों कुछ राहत मिलेगी।
चंदौसी में मौलागढ़ से मिलकर मंदिर तक रोड ग्राम पंचायत का हिस्सा है। सड़क पिछले करीब तीन साल खराब है, पर पालिका उसे बार बार ग्राम पंचायत का हिस्सा बताकर मरम्मत व निर्माण से इंकार करती रही। अब डीएम के निर्देश पर पालिका ने आवास विकास की ओर से मिले विकास शुल्क से इसका निर्माण स्वीकृत कराया गया है। नगर पालिका अब मौलागढ़ की पुलिया से संभल गेट तक दो हिस्सों में सड़क का निर्माण कराएगा। इसमें मौलागढ़ की पुलिया से मिलक मंदिर तक करीब 19.5 लाख, दूसरे हिस्से मिलक मंदिर से संभल गेट तक करीब 36 लाख रुपये यानी इस सड़क पर कुल करीब 55 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा मयूर विकास कॉलोनी की सड़क आवास विकास चौराहा से ज्योति स्वीट्स तक 6.74 लाख, तीसरी सड़क फव्वारा चौक से घंटाघर तक 22.13 लाख रुपये में बनाई जाएगी। यह सभी सड़क हॉटमिक्स बनेगी। इसी सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने की आशंका है।
नागरिकों को गड्ढों से मिलेगी कुछ राहत
चंदौसी शहर की सड़कों का बुरा हाल है। शहर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। तीन सड़कों के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। शहर की एंट्री प्वाइंट की हालत सुधरने पर आवागमन में आसानी होगी।
पालिका की ओर से तीन सड़के हॉटमिक्स बनाई जा रही है। इसी सप्ताह का इनका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
आरके भार्गव, ईओ नगर पालिका चंदौसी।