मुरादाबाद। शिवसैनिकों ने सावन माह में कांवड़ियों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होने और सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिवसेना के जिला प्रमुख डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों का कहना था कि सावन माह में सड़कों और मंदिरों के नजदीक मांस नहीं बिकना चाहिए। महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि यदि सावन मास में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं करने, भोजन एवं स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया तो एक सप्ताह बाद शिव शिव सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन में युवा जिला प्रमुख मनोज कुमार, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, मोहर सिंह कश्यप, विजय सेठ, अजय सैनी, ओमप्रकाश सैनी, कासिम मंसूरी, मनीष प्रजापति, विशाल सागर आदि मौजूद रहे। ब्यूरो