मुरादाबाद।
एमडीए जिन 11 ग्रामों की 1250 हेक्टेयर भूमि में जो नई टाउनशिप बनाएगा वह शिवालिक नगर योजना के नाम से जानी जाएगी। बोर्ड ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी।
बोर्ड की बैठक में नामित सदस्य राजू कालरा और विकास जैन ने मुद्दा उठाया कि संबंधित गांव के किसान अपनी भूमि नहीं देना चाहते हैं। इस पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और वीसी शैलेष कुमार ने कहा कि पूर्व में भी किसानों को इसका आश्वासन दिया जा चुका है। बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति देते हुए यह निर्देश दिए गए कि योजना के लिए भूमि निजी काश्तकारों की सहमति से ही क्रय किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध कॉलोनियां किसी भी दशा में विकसित नहीं होने पाएं।
अब दूसरों को दे सकेंगे पट्टे पर आवंटित संपत्तियां
वीसी ने बताया कि सीलिंग की भूमि पर निर्मित संपत्तियों को पट्टेदार द्वारा अभी तक अन्य किसी को नहीं दे पा रहे थे। लेकिन अब लीज की मूल शर्तों के अधीन अब तृतीय पक्ष को दी जा सकेगी। इसकी स्वीकृति बोर्ड ने प्रदान कर दी है। इससे प्राधिकरण का मूल लीज होल्डर अपनी संपत्ति का पट्टा/लीज तृतीय पक्ष को हस्तांतरित कर सकेगा।