{“_id”:”6524679488a82cff2f07f07a”,”slug”:”uncle-murdered-by-stabbing-in-property-dispute-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-259427-2023-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: संपत्ति के विवाद में मामा की चाकू से गोदकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के ठठेरा मोहल्ला में पीतल का कारखाना चलाने वाले 65 वर्षीय शब्बीर अहमद की उसके भांजे सलमान उर्फ शानू (22) ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामा भांजे के परिवार एक ही मकान में रहते हैं। मामा का परिवार मकान की ऊपरी मंजिल और भांजे का परिवार भूतल पर रहता है। संपत्ति के विवाद में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भांजा फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शब्बीर अहमद के परिवार में पत्नी शहाना, दो बेटे मोहम्मद सावेज और मोहम्मद जावेद के अलावा दो बेटियां गुड़िया और अफसाना हैं। जिस आवास में मामा-भांजे का परिवार रहता है, वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताई जा रही है। शब्बीर ने नीचे एक हिस्से में पीतल की चम्मच बनाने का कारखाना बना रखा है। जबकि बाकी हिस्से में भांजा सलमान अपने पांच भाइयों और मां के साथ रहता है। सलमान का परिवार भी पीतल का काम करता है। इसी संपत्ति को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शब्बीर कारखाने में कुछ सामान रखने आए थे। इसी दौरान सलमान उर्फ शानू आ गया। उसने मामा से नीचे वाले हिस्से में बनी बैठक उसे देने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि सलमान ने चाकू से मामा के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह खून से लतपथ होकर वहीं गिर गए। पिता की चीखपुकार सुनकर शब्बीर का बेटे जावेद और शावेज पहुंच गए। इसी बीच आरोपी मौके से भाग गए। बेटे पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मृत के बेटे शावेज की तहरीर पर आरोपी सलमान उर्फ शानू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।