Moradabad News: सख्ती होते ही मिल गई गायब बस, चेसिस नंबर

Moradabad News: सख्ती होते ही मिल गई गायब बस, चेसिस नंबर


Moradabad News:सख्ती होते ही मिल गई गायब बस, चेसिस नंबर – Missing Bus Found As Soon As Strictness, Chassis Number – Moradabad News







































Missing bus found as soon as strictness, chassis number






मुरादाबाद। नीलामी के लिए गई बस का अता पता नही मिलने के मामले में क्षेत्रीय कार्यशाला मुरादाबाद के सीनियर फोरमैन से सख्त पूछताछ हुई और कार्रवाई की तलवार लटकी तो गायब बस का चेसिस नंबर चंद घंटों में मिल गया। नजीबाबाद डिपो की बस (यूपी21एटी9386) दो जनवरी 2023 को क्षेत्रीय कार्यशाला से बिजनौर नीलामी यार्ड भेजी गई थी। चेसिस व नंबर प्लेट न मिलने पर नजीबाबाद डिपो के एआरएम ने सेवा प्रबंधक को बस न होने की रिपोर्ट भेज दी थी।

जब नीलामी की बस का अता पता न होने की यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई तो सीनियर फोरमैन से अधिकारियों ने सख्त पूछताछ की। मामला मुख्यालय तक पहुंचा को 30 जून की सुबह कुछ ही घंटों में बस का चेसिस व नंबर प्लेट दोनों मिल गए। जोकि पिछले छह महीने से गायब थे। दोनों चीजें मिलने के बाद क्षेत्रीय कार्यशाला से गाजियाबाद आरटीओ को बस के चेसिस के निरस्तीकरण के लिए पत्र भेजा गया है व आवेदन किया गया है। चेसिस मिलने के बाद नीलामी यार्ड में बस ढूंढने के लिए स्टाफ को लगाया गया।

हैरत की बात है कि जो बस यार्ड में छह माह से नहीं मिल रही थी, वह सख्ती होते ही मिल गई। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद नजीबाबाद एआरएम राजेश सिंह द्वारा सेवा प्रबंधक को भेजी गई रिपोर्ट पर प्रश्न उठने लगे हैं। कार्यशाला के भंडार अधीक्षक सोमपाल सिंह का कहना है कि चेसिस व नंबर प्लेट कबाड़ में पड़े मिल गए हैं। उन्होंने बताया की कार्यशाला, नजीबाबाद डिपो व नीलामी यार्ड के बीच समन्वय की कमी रही। बहरहाल चेसिस व नंबर प्लेट मिलने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है।










<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited














Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *