{“_id”:”65172f90a080f9f6b6045805″,”slug”:”cyber-criminals-cheated-cloth-merchant-of-rs-38-thousand-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-252818-2023-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: साइबर अपराधियों ने कपड़ा व्यापारी से ठगे 38 हजार रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। साइबर अपराधियों ने फर्जी अश्लील वीडियो के जरिये कपड़ा व्यापारी से 38 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मझोला थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया है।
मझोला के भोला सिंह की मिलक निवासी फरमूद ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान है। 2 सितंबर 2022 को फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके अकाउंट में वेल क्रेडिट एप से 7 हजार रुपये जमा कर दिए है और अब फरमूद को उनके खाते में सात दिन के अंदर 12,812 रुपये जमा करने होंगे। फरमूद ने रुपये वापस करने से इन्कार किया तो आरोपी ने उनका फोटो एडिट कर उसे किसी अश्लील वीडियो पर लगा दिया। इसके बाद उनके परिचितों को फोटो भेज दिया। फरमूद के अनुसार उसका मोबाइल हैक कर आरोपियों ने उनकी तस्वीरें चुराई थीं।
इसके बाद फरमूद ने 9 सितंबर को 12,812 रुपये आरोपी के बताए अकाउंट में जमा कर दिए। आरोपी ने 14 हजार रुपये उनके खाते में डाल दिए और फोन करके दिन में 11 बजे तक 25,623 रुपये जमा करने को कहा। डर के कारण पीड़ित ने वह रकम भी जमा करा दी। 16 सितंबर को आरोपियों ने फिर से 14 हजार खाते में भेज दिए। पीड़ित ने आरोपी से वाट्सएप पर बात की तो वह लगातार धमकी देने लगा। इस तरह आरोपी उनसे 38 हजार रुपये ठग चुका है। मझोला थाना प्रभारी संजय पांचाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।