मुरादाबाद। सावन माह की शुरुआत से ही बारिश की झड़ी लगी है। रविवार को एक दिन में सीजन की अब तक की सबसे अधिक बारिश 63 मिलीमीटर हुई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से गुजर रही है, इसलिए बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह तक चलता रहा। सुबह से लेकर शाम तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। डाटा संग्रह केंद्र मुरादाबाद के अधिकारियों का कहना है कि रविवार सुबह आठ बजे तक 52.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि शाम छह बजे तक 10.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मानसून सक्रिय होने के बाद से पिछले 24 घंटे में हुई 63 मिलीमीटर बारिश एक दिन की सबसे अधिक बारिश है।
रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम को वातावरण में नमी 98-98 फीसदी दर्ज की गई। हवा की गति पूरब से पश्चिम दिशा में पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा रही।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि सोमवार को भी बारिश का अनुमान है। तेज हवा के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।