बरेली/मुरादाबाद। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की तीसरी भारत गौरव ट्रेन 27 जुलाई को बरेली आएगी। ऋषिकेश स्टेशन से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर में ठहराव के बाद ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर रवाना होगी। पांच अगस्त तक यह ट्रेन यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी।
आईआरसीटीसी की ओर से संचालित एक भारत गौरव ट्रेन सोमवार को ही दक्षिण भारत की यात्रा पर रवाना हुई है। इससे पहले एक ट्रेन पंच तख्त की यात्रा करा चुकी है। ज्योतिर्लिंग यात्रा पर जाने वाली भारत गौरव ट्रेन के एसी-टू में 49, एसी-थ्री में 70 और स्लीपर श्रेणी में 648 सीटों के लिए 27 जुलाई तक बुकिंग कराई जा सकती है। नौ दिन और 10 रात के यात्रा पैकेज में यात्रियों को ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, शाकाहारी भोजन के साथ स्थानीय भ्रमण के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्लीपर श्रेणी में यात्रा का किराया 18,925 रुपये रखा गया है। एसी-थ्री श्रेणी में यात्रा के लिए 31,769 और एसी-टू में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 42,163 रुपये किराया तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेवसाइट www.irctctourism.com पर यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
917 रुपये की मासिक किस्तों पर भी कर सकते हैं यात्रा
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन 917 रुपये की मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं। यह सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और निजी बैंकों की ओर से उपलब्ध है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।