{“_id”:”648cbf9ba92e3ff6150bef60″,”slug”:”black-marks-on-both-sides-of-the-divider-in-harthala-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-176462-2023-06-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: हरथला में डिवाइडर के दोनों ओर 11-11 मीटर पर अब लगाए काले निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। कांठ रोड पर हरथला के व्यापारियों की मांग पर पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों की मौजूदगी में पैमाइश की। कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम सिटी से एक दिन पहले हुई वार्ता के बाद बनी सहमति पर पहुंची टीम ने व्यापारियों की मौजूदगी में डिवाइडर के दोनों ओर 11-11 मीटर पर काला निशान लगा दिया है।
कांठ रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग संबंधित मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग की टीम ने हरथला में लाल निशान लगाए थे। लेकिन इससे व्यापारी और वहां रहने वाले लोग संतुष्ट नहीं थे। दो दिन पहले उन लोगों ने कमिश्नर से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए लाल निशान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिसमें टीम पर पक्षपात का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि टीम द्वारा डिवाइडर से कहीं 10, कहीं 14 तो कहीं 16 मीटर तक निशान लगाए गए हैं। सभी ने कमिश्नर से एक समान दूरी पर निशान लगाने की मांग की थी। मंडलायुक्त ने एडीएम सिटी को इस संबंध में वार्ता कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था।
बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने एडीएम सिटी आलोक वर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। चिह्नांकन के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ 11-11 मीटर पर निशान लगाने की बात पर सहमति बन गई थी। एडीएम सिटी के निर्देशन में शुक्रवार को सुबह पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ तहसील के लेखपाल सर्वेश कुमार हरथला पहुंच गए। व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी वहां आ गए। बाद में हरथला में डिवाइडर से दोनों ओर 11-11 मीटर पर काले निशान लगा दिए गए। व्यापारी भी इसमें सहयोग कर स्वयं निशान लगवाने में मदद करते नजर आए। मौके पर मौजूद लेखपाल और व्यापारियों ने बताया कि पहले लाल निशान लगाए गए थे। भ्रम की स्थिति न पैदा हो इसलिए इस बार अब काले निशान लगा दिए गए हैं।
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश, व्यापार मंडल हरथला के अध्यक्ष जेपी गुप्ता के अलावा राजेश, नवलेश, राजुल, पारुल, विशान एडवोकेट, अबरार, संदीप आदि व्यापारी मौजूद रहे।
000
हरथला में पूरे दिन सुनाई देती रही हथौड़े की चोट
(फोटो)
मुरादाबाद। व्यापारियों व प्रशासन में सहमति के आधार पर डिवाइडर से दोनों ओर 11-11 मीटर दूरी पर लगाए गए काले निशान के साथ ही हरथला में व्यापारियों व अन्य लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं तोड़ने का काम भी तेज कर दिया है। इसके चलते पूरे दिन कांठ रोड स्थित हरथला मार्केट में हथौड़े की चोट सुनाई देती रही।
काला निशान लगाने के साथ ही प्रशासन की ओर से व्यापारियों को तीन दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने की भी चेतावनी दी गई है। पहले लगाए गए लाल निशान काफी पीछे लगे थे। जिससे कई व्यापारियों की दुकानों का अधिकांश भाग अतिक्रमण में जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को डिवाइडर के दोनों ओर 11-11 मीटर पर लगाए गए काले निशान से उन्हें कुछ राहत मिली तो व्यापारियों ने भी अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को हरथला में कोई अपनी दुकान का छज्जा तोड़वाता नजर आया तो कोई बोर्ड, दीवार आदि। हरथला बाजार के व्यापारी इजहार हुसैन, अच्छन, विश्नू, आशीष समेत काफी लोग शुक्रवार को अपनी दुकान के अतिक्रमण के रूप में चिह्नित स्थान को तोड़वाते नजर आए। स्वयं अतिक्रमण तोड़ने का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें