मुरादाबाद।
मूंढापांडे हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को डीजीसीए की टीम दिल्ली से आएगी। टीम दो दिनों तक निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए अपनी रिपोर्ट देगी। हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम पहले ही पूरी कर चुकी है।
डीसीसीए की ओर दिए गए निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने सभी कार्य पूरे कराए हैं। शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दो पायलट समेत पांच सदस्यीय टीम ने हवाई अड्डे की तकनीकी जांच की। टेक ऑफ, लैंडिंग, रनवे की सतह, एयर ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम समेत कई बिंदुओं को परखने के बाद टीम के सदस्यों ने हरी झंडी दे दी। एएआई के अधिकारियों और डीजीसीए के बीच लगातार पत्राचार से अब सफलता मिली है। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद ने भी पुष्टि किया कि निरीक्षण के लिए डीजीसीए की टीम 23 को आएगी और 25 अगस्त तक शहर में रहेगी।
समझा जा रहा है कि सितंबर के मध्य तक उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा। जिले के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। 2014 में मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए एमओयू साइन किया गया था। इसके बाद हवाई अड्डे का निर्माण करने में आठ साल लग गए। अब यदि डीजीसीए के निरीक्षण में सब कुछ ठीक रहा तो 2024 के चुनाव से पहले मुरादाबाद के लोग फ्लाइट में उड़ान भर सकेंगे।
मुरादाबाद से विमानन सेवा प्रदान करने के लिए चुनी गई कंपनी बिग चार्टर को स्टाफ और हवाई जहाज तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। शुरुआत में मुरादाबाद से लखनऊ व कानपुर के लिए उड़ान शुरू होगी। पायलट, चेक इन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए निजी कंपनी भी अपना स्टाफ रखेगी, जबकि तकनीकी कार्यों व पर्यवेक्षण के लिए एएआई की ओर से एयरपोर्ट डाॅयरेक्टर व स्टाफ की नियुक्ति होगी। वर्तमान में भी एएआई की ओर से एयरपोर्ट डाॅयरेक्टर और कुछ कर्मचारी हवाई अड्डे पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।