{“_id”:”65303eb8cafcceb7320cb767″,”slug”:”woman-dies-on-highway-uncle-and-nephew-injured-moradabad-news-c-281-1-smbd1012-131-2023-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: हाईवे में महिला की मौत, मामा-भांजा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पाकबड़ा (रामपुर)। हाईवे परलोधीपुर राजपूत गांव के पास बुधवार सुबह बाइक सवार भाई बहन और भांजे को पीछे से आ एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि मामा भांजे को गंभीर रूप से घायल हो गए।
संभल जिले के थाना ऐचोडा कम्बोह के गांव घनसूरपुर निवासी नुसरत अपनी बहन अमीर जहां निवासी नरैठा मोहम्मदपुर थाना असमोली और भांजे शाहरुख के साथ बाइक से लेकर मुरादाबाद दवाई लेकर लौट रही थी। इनकी बाइक बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर राजपूत गांव स्थित पुल के पास पहुंची। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला अमीर जहां टायर के नीचे आ गई। अमीर जहां ने मौके पर दम तोड़ दिया। नुसरत और भांजा शाहरुख घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने चालक और कंटेनर को पकड़ लिया है।